Header Ads Widget

पालीगंज जदयू के प्रखंड अध्यक्ष का किया गया चुनाव



पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार

पालीगंज में राम लखन सिंह महाविद्याल में जदयू के संगठित चुनाव में प्रखंड अध्यक्ष के पद पर सर्व सहमति से मिथिलेश कुमार को निर्वाचित किया गया जिसमें सैकड़ो क्रियाशील सदस्य उपस्थित हुए यह चुनाव प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी हेमंत कुमार एवं पर्यवेक्षक पलटन सिंह के देख रेख में शांतिपूर्वक संपन्न हुआ मोहम्मद शाहिद ने मिथलेश कुमार को प्रस्तावक बने जिसमें अन्य क्रियाशील सदस्य समर्थन किया जिसमें प्रमुख रूप से राज कपूर सिंह , श्वेता विश्वास, नरेंद्र चंद्रवंशी, राजीव रंजन , ज्वाला स्वरूप, सीट्टू कुमार वर्मा, , दुर्गा प्रसाद, ब्रह्मदेव बिंदा, बालेश्वर रजक, मंगरू यादव, राजकिशोर यादव, राधेश्याम यादव, तुम जय वर्मा, टुनटुन गोस्वामी, मनोज कुमार, पिंटू कुमार, सुमित कुमार ,बंटी कुमार, राकेश कुमार ,कमल यादव, प्रीतम कुमार, मुन्ना रजवार ,राजेश ठाकुर, अटल कुमार, शिशुपाल कुमार, और सैकड़ो साथी गण उपस्थित रहे।