Header Ads Widget

नवादा में कर्ज में डूबे एक परिवार ने कर ली सामूहिक आत्महत्या।



न्यूज़ डेस्क। दिल झकझोर कर रख देने वाली बड़ी ख़बर बिहार के नवादा से आई है जहां एक पूरे परिवार ने एक साथ ज़हर खा कर अपनी अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

पुरा मामला केदार लाल गुप्ता के द्वारा लिया गया कर्ज से जुड़ा है। बताया जा रहा है कि केदार लाल गुप्ता ने कई लोगों से कर्ज ले रखा था और कर्ज़ देने वाले लगातार इनसे तकाज़ा कर रहे थे, कर्ज़ लौटने में असमर्थ होने पर केदार लाल गुप्ता ने पूरे परिवार के साथ शहर के एक मजार पर जा कर ज़हर खा लिया। मौके पर ही पांच सदस्यों की मौत हो गई।

दरअसल केदार लाल गुप्ता ने किसी महाजन से 10 से 12 लाख का कर्ज लिया था इसी का तकादा महाजन लगातार कर रहा था, केदार लाल महाजन से रुपए लौटाने के लिए समय मांग रहा था लेकिन महाजन लगातार उन्हें और उनके परिवार को धमकियां दे रहा था इस कारण केदार लाल गुप्ता डिप्रेशन में चले गए थे। सुसाइड से पहले केदार नाथ ने दो पन्नो का सुसाइड नोट भी लिखा है जिसकी जांच पुलिस कर रही है। इस दो पन्नों के लिखे सुसाइड नोट में कर्ज देने वाले छह लोगों के नाम का जिक्र करते हुए केदार लाल गुप्ता ने उन्हें समाज का दीमक बताया है। उन्होंने कहा है कि ऐसे लोग पूरे देश को दीमक की तरह चाट कर बर्बाद कर रहे हैं।

केदार लाल गुप्ता मुख्य रूप से फल का कारोबार करते थे और नवादा में अपने पूरे परिवार के साथ रहते थे। मरने वालों में से घर के मुखिया केदार लाल गुप्ता, पत्नी अनिता कुमारी और तीन बच्चे प्रिंस कुमार, शबनम कुमारी और गुड़िया कुमारी शामिल हैं, जबकि एक बेटी साक्षी की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे पहले पावापुरी विंस रेफर किया गया था, लेकिन फिर नवादा जिला अस्पताल भेज दिया गया है। वहां भी हालत गंभीर देखते हुए उसे पटना रेफर किया गया है। जहां उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है।

फिलहाल इस मामले में नगर थाना नवादा में कांड दर्ज करके खुदकुशी के सभी कारणों व पहलुओं की जांच की जा रही है।