SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
बिहार में नगर निकाय चुनाव के तारीख का ऐलान
बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने आखिर नगर निकाय चुनाव की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके लिए बिहार राज्य निर्वाचन आयोग ने चिट्ठी भी जारी कर दी है। राज्य निर्वाचन आयोग की चिट्ठी के आते ही उम्मीदवारों का इंतजार खत्म हो गया है। बिहार में नगर निकाय चुनाव पहले 10 और 20 अक्टूबर को होने थे, लेकिन आरक्षण को लेकर इन चुनावों पर पटना हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। इसके बाद बिहार सरकार ने फिर से हाईकोर्ट का रुख किया था और अदालत को बताया था कि आरक्षण को लेकर कमिटी बना दी गई है। इसके बाद 30 नवंबर की रात में राज्य निर्वाचन आयोग ने बिहार में नगर निगम चुनाव 2022 की नई तारीखों का ऐलान कर दिया।
इन तारीखों को होंगे नगर निकाय चुनाव
राज्य निर्वाचन आयोग नए साल यानि 2023 से पहले बिहार नगर निकाय चुनाव को संपन्न करा लेगा। इसके लिए दिसंबर की तारीखों का ऐलान भी कर दिया गया है। ये तारीखें इस तरह से हैं।
- पहले चरण का मतदान- 18 दिसंबर को पहले चरण का मतदान
- पहले चरण की काउंटिंग- 20 दिसंबर को पहले चरण की मतगणना और नतीजे
- दूसरे चरण का मतदान- 28 दिसंबर को दूसरे चरण का मतदान दूसरे चरण की काउंटिंग- 30 दिसंबर को दूसरे चरण की मतगणना।
इससे पहले क्या हुआ था
बिहार निकाय चुनाव में अति पिछड़ा के आरक्षण पर पटना हाईकोर्ट ने रोक लगा दी थी। जिसके बाद निकाय चुनाव को स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद बिहार सरकार ने हाई कोर्ट का रुख किया और अदालत के आदेश के बाद अक्टूबर में नीतीश सरकार ने पिछड़ा आयोग के लिए कमीशन का गठन किया था। बिहार सरकार की ओर से यह कहा गया था कि आयोग जब रिपोर्ट सौंपेगी तभी बिहार सरकार निकाय चुनाव कराएगी