रंगमंच के इतिहास में अपनी अलग पहचान बनाने वाले निर्देशक रणधीर कुमार की हालिया प्रस्तुत नाटक मिस गुलाब जान ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और मीडिया का सराहनीय सहयोग भी मिला। यह नाटक देश के अलग-अलग जगह पर अपनी छाप छोड़ रही है, इसी कड़ी में निर्देशक रणधीर कुमार द्वारा निर्देशित नये नाटक मिराज की प्रस्तुति कालिदास रंगालय में 18 नवंबर 2022 को होने जा रही है।
यह एकल प्रस्तुति है जिसकी अभिनेत्री राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की छात्रा दीक्षा तिवारी हैं। दीक्षा तिवारी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय की 2019 की पास आउट छात्रा हैं जो स्वतंत्र अभिनेत्री हैं । इन दिनों रणधीर कुमार के बुलावे पर पटना में रह रही हैं और नाटक मिराज की तैयारी में लगी हुई हैं ।
मंच पर
दीक्षा तिवारी ( एन॰एस॰डी॰)
मंच परे
डिज़ाइन : विशाला आर महाले
साउंड : राजीव कुमार
सेट : प्रबोध विश्वकर्मा
प्रस्तुति प्रबंधक : सुनील कुमार राम
प्रकाश : रणधीर कुमार
प्रस्तुति सहयोग : आदिल रशीद,भूपेंद्र कुमार, अंजलि शर्मा, सुधांशु शेखर
सह-निर्देशक : राजीव कुमार
सहयोग : उज्ज्वल, सोनू, बीरबल, राजकुमार, संजय, उपेंद्र
आभार : नया रंग, पटना
पब्लिसिटी : मनीष महिवाल
आप सादर आमंत्रित हैं 🙏
रागा पटना की प्रस्तुति
नाटक : मिराज
दिनांक : 18 नवंबर, 2022
समय : संध्या 6:45
स्थान : कालिदास रंगालय, गांधी मैदान, पटना।





0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.