Header Ads Widget

लदनियां में सांसद व विधायक ने किया दो सड़कों का शिलान्यास



मधुबनी से आशीष झा / लदनियां से हरिश्चंद्र यादव की रिपोर्ट

  सांसद रामप्रीत मंडल व विधायक मीणा कुमारी ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत् बनने वाली धर्मबन से पिपराही व चन्द्रडीह से सिधपकला की सड़क का शिलान्यास किया। इसक्रम में मुखिया अशोक मंडल ने मंच से सोनी नदी पर पुल निर्माण की भी मांग की। नेता द्वै ने कहा कि इस नदी पर पुल बनवाने की दिशा में प्रयास किया जाएगा।

इन दोनों सड़कों की लम्बाई क्रमशः 10 व 15 किलोमीटर है। दोनों सड़क के निर्माण पर लगभग 17 करोड़ की लागत आएगी। दोनों सड़कें जर्जर हो चुकी थीं। इन सड़कों के निर्माण से दर्जनों गांवों के हजारों लोगों को लाभ मिलेगा। बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक, दलित महादलित सहित अन्य लोगों को आवागमन लाभ मिलेगा।




   सांसद ने कहा कि विकास के लिए सड़कों का होना बहुत जरूरी है। लगातार प्रयास कर सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है।

  विधायक मीना कुमारी ने कहा कि बाबूवरही विधानसभा के अंदर दो दर्जन के करीब सड़कों का निर्माण शीघ्र शुरू कराया जाएगा।

    मौके पर प्रो. रामप्रसाद सिंह, मुखिया अशोक मंडल, कारी ठाकुर, राजदेव सिंह, केशव सिंह, रामकुमार राय, वीरेन्द्र कुमार बिन्दु, मांगैन मंडल, बलिराज सहनी, विजय राम, किशोरी पासवान, हरिओम सिंह, पिंटू झा, रंजीत यादव, गंगाराम यादव, रामवृक्ष सिंह समेत सैकड़ोंलोग  मौजूद थे।