Header Ads Widget

कुढनी उपचुनाव में माली समाज का समर्थन भाजपा को भारतीय जन परिवार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वी कुमार माली का ऐलान

 


पटना 17 नवंबर , राज्य में विधानसभा की एक सीट पर पांच दिसम्बर को होने वाले उप चुनाव के लिए पृथ्वी कुमार माली की भारतीय जन परिवार पार्टी( बीजेपीपी) ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। भारतीय जन परिवार पार्टी ने भाजपा को समर्थन देने का ऐलान किया है। गुरुवार को बीजेपीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पृथ्वी कुमार माली ने प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। आईएमए हॉल में आज आयोजित प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए माली ने कहा कि माली समाज का हित भाजपा में सुरक्षित है, इस कारण पार्टी और समाज के लोगों ने निर्णय लिया है कि कुढ़नी उपचुनाव में अतिपिछड़ा समाज से आने वाले भाजपा उम्मीदवार को माली समाज का एक एक कार्यकर्ता अपना मत का सदुपयोग करेगा और भाजपा उम्मीदवार केदार प्रसाद गुप्ता को समर्थन देगा।

पृथ्वी कुमार माली ने बताया कि बडे भाई लालू यादव और उनके छोटे संस्करण नीतीश कुमार की सरकार 32 साल से ज्यादा समय से सत्ता में हैं, लेकिन बडे और छोटे भाईयों ने माली समाज का मत अपने हित में उपयोग में लाया , परंतु दोनों में से किसी भाई ने आज तक माली समाज को कोई तरजीह नहीं दी। आजादी के बाद से ही हमारे माली समाज से आजतक कोई विधायक नहीं बन पाया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हमें उम्मीद है कि भाजपा आगामी चुनाव 2024 व 2025 में माली समाज को उचित हक व प्रतिनिधित्व देगी। इस मौके पर सुधीर मालाकार, प्रवक्ता संतोष यादव सहित दर्जनों कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।