पटना, डाकबंगला चौराहा स्थित पटना वन प्लाजा में अंतरराष्ट्रीय डेनिम ब्रांड Lee के एक्सक्लुसिव स्टोर का शुभारंभ किया गया। स्टोर का उदघाटन बिहार के जाने माने उद्योगपति एवं बिस्कोमॉन के निदेशक श्री अमरनाथ पांडेय के द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर स्टोर की फ्रेंचाइजी श्रीमती प्रीति सिंह एवं राजेश सिंह ने बताया कि सन 1889 में स्थापित इस अंतराष्ट्रीय ब्रांड की अपनी एक विशिष्ट पहचान है जिसके कस्टमर पूरी दुनिया में हैं जो इसकी फिटिंग और फैब्रिक क्वालिटी के कारण सालों से इसी डेनिम ब्रांड का उपयोग करते हैं। पिछले दो साल में लौकडाउन के कारण बदली वैश्विक परिस्थितियों के अनुसार कम्पनी ने अपने फॉरमेट में काफी बदलाव किया है और एक नए बड़े और बेहतर अंदाज में भारत में लांच किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना के बिहार नोडल अधिकारी श्री अशोक कुमार द्विवेदी भी उपस्थित थे। झारखंड सरकार के अवर सचिव (सेवानिवृत्त)श्री राजेन्द्र सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।




0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.