Header Ads Widget

नेशनल साइंस एग्जिबिशन 2022 में छात्र-छात्राओं नें दिखाये अपनें टैलेंट

देखें विडियो 👆


न्यूज़ डेस्क। पटना। नेशनल साइंस फाउन्डेशन, इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल साइंस एग्जिबिशन 2022 में पटना में छात्र-छात्राओं ने यूनाइटेड नेशन्स के ग्लोबल सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स को समर्पित इंडस्ट्री, इनोवेशन एण्ड इन्फ्रास्ट्रक्चर विषय पर आधारित अपना मॉडल प्रदर्शित किया। नेशनल साइंस फाउन्डेशन, इंडिया के बिहार स्टेट कोऑर्डिनेटर श्री उमेश सिंह ने बताया कि नेशनल साइंस एग्जिबिशन के बिहार चैप्टर में पटना वीमेंस कॉलेज से 5 मॉडल के साथ 20 छात्राओं ने भाग लिया, तथा संत जेवियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी, दीघा से 2 मॉडल के साथ 7 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 


इंडिया उन्होंने बताया कि एग्जिबिशन में चयनित सभी छात्र-छात्राओं को अगामी 10 नवम्बर को वर्लंड साइंस डे के अवसर पर काठमाण्डू में आयोजित इन्टरनेशनल साइंस एग्जिबिशन में भारत के तरफ से भाग लेने का मौका मिलेगा । भाग लेने वाली छात्राओं में पटना वीमेंस कॉलेज से रौनक आफरोज, बाणी मुखर्जी, काजल कुमारी, प्रिया कुमारी, गुडिया कुमारी, सुप्रिया रानी सिंह, मनीषा, जाहन्वी रानी, दीक्षा कौशिक, जेनी, करिना नूर, खुशी, कुमारी नीतु भारती आकांक्षा कुमारी, जया कुमारी, मिताली सिंह, नीतु प्रसाद, श्रेयसी रंजन, रीतिका रिषि तथा अनुप्रिया है तथा संत जेबियर्स कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट एण्ड टेक्नोलॉजी, दीघा से अंकित राज, अंकुर राज, प्रियांशु रंजन, प्रिंसी राज, अंशिका, रितु कुमारी तथा तनु कुमारी हैं।

निर्णायक की भूमिका में - श्री विश्वनाथ गुप्ता, एजुकेशन ऑफिसर, साइंस सेंटर, श्री रामाशंकर पांडेय सीनियर साइंस टीचर संत माइकल स्कूल, दीघा एवं श्री मनोरंजन कुमार साइंस टीचर- बिशॉप स्कॉट स्कूल पटना, उपस्थित थे।