Header Ads Widget

मुल्क की तरक्की के लिए सब मिलजुल कर रहें : मुफ्ती अहमदुल्लाह


👆 नगर स्थित मदीना मस्जिद में लोगों को संबोधित करते मुफ्ती अहमदुल्लाह
रोहतास। मुल्क की तरक्की के लिए सब लोग मिलजुल‌ कर रहें। और इंसानियत का तकाजा भी है कि धर्म-मजहब के भेदभाव से परे हम एक दूसरे की मदद करें। ताकि समाज में खुशहाली बरकरार रहे। उक्त बातें मदरसा इस्लामिया अरबीया बैतुल उलूम सराय मीर आजमगढ़ यूपी के नाजिम-ए-आला व शेखुल हदीस मौलाना शाह मुफ्ती मोहम्मद अहमदुल्लाह फूलपुरी ने शुक्रवार की रात नासरीगंज में कहीं। मुख्य रूप से तालीम(शिक्षा) के प्रचार प्रसार के लिए आए मौलाना अहमदुल्लाह ने कहा कि तालीम ही एक रास्ता है जो हमें गरीबी, अंधेरे और अंधविश्वास से बाहर निकाल कर समाजिक और आर्थिक रूप‌ से मजबूत बना सकता है। उन्होंने कहा कि आज यूपी, बिहार और झारखंड के मुस्लिम नौजवान दीन के साथ ही तालीम‌ पर भी ध्यान देने लगे हैं। और पढ़ लिख कर डाक्टर, इंजीनियर और आईटी एक्सपर्ट बन रहे हैं। लेकिन उन्हें चाहिए कि वे आईएएस और आईपीएस बन कर मुल्क की खिदमत करें। और साथ ही कौम को भी तरक्की के रास्ते पर लाएं। मौलाना ने कहा कि मुसलमानों को तिजारत(व्यवसाय) शरीयत के कानून के मुताबिक करनी चाहिए। और इस कानून में ज्यादा मुनाफाखोरी प्रतिबंधित है। मौलाना ने जुमे की नमाज से पहले नगर स्थित जामा मस्जिद और देर शाम मदीना मस्जिद में लोगों को‌ संबोधित किया। जबकि दोपहर बाद वार्ड एक में कार्यक्रम के मुख्य आयोजक‌ इश्तेयाक आलम के आवास पर बड़ी संख्या में उपस्थित महिलाओं को भी संबोधित करते हुए उन्हें तालीम का महत्व समझाया। मौके पर मदरसा इस्लामिया अरबीया बैतुल उलूम आजमगढ़ के नाजिम व तामीर-व-तरक्की मौलाना मोहम्मद इलियास कासमी और सदरुल कुरा मौलाना कारी शब्बीर अहमद कासमी, मऊ यूपी से आए मौलाना मोहम्मद शाहिद, सोशल वेलफेयर फाउंडेशन चंपारण के चेयरमैन कारी मोहम्मद खुर्शीद आलम, हाफिज मोहम्मद अकबर, हाफिज मोहम्मद शाहिद, बीडीओ जफर इमाम, हाजी गुलाम मुस्तफा, हाजी असरार, शहामुल हक, बख्शी जौहर अली, फिरोज आलम उर्फ ताहिर, वसीम आलम, शिक्षक शाहिद अनवर, मोबीन आलम और मोहम्मद हेशाम इत्यादि उपस्थित थे।