पटना, सामाजिक संगठन दीदीजी फाउंडेशन ने नारी गुंजन विद्यालय की बच्चियों के बीच दीया मेकिंग ,अल्पना ,मेहंदी एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया।
दीदीजी फाउंडेशन ने दानापुर स्थित पद्मश्री सुधा वर्गीज के नारी गुंजन विद्यालय के बच्चों के साथ दीवाली का पर्व धूमधाम के साथ मनाया।इस अवसर पर नारी गुंजन की 150 बच्चियों के बीच दीया मेकिंग ,अल्पना ,मेहंदी एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया।प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभा का हुनर दिखाया। छात्राओं ने एक-दूसरे के हाथों पर मनमोहक ढंग से मेहंदी लगाई।प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान पाने वाली छात्राओं को मेडल और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गयी।
इस अवसर पर दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापिका डा. नम्रता आनंद ने बताया कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ मनोरंजन और खेलकूद भी आवश्यक है। बच्चों के अंदर असीम प्रतिभाएं छिपी रहती हैं। आज आवश्यकता है कि शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद को भी अपनाया जाना चाहिए। तभी बच्चों में सर्वागीण विकास हो सकता है। ऐसे आयोजनों से छात्रों को शैक्षणिक मानसिक तनाव से मुक्ति मिलती है। पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों का मनोरंजन भी करवाना चाहिए। इससे बच्चों का शारीरिक बौद्धिक विकास होता है। आधुनिक समय में शिक्षा के अलावा खेल गतिविधियों में भी बच्चे अपना करियर बना सकते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहा प्रवीण और नारी गुंजन के सभी शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी। शिक्षकों को उनके उत्कृष्ठ कार्य के लिये दीदीजी फाउंडेशन की तरफ से डा.सर्वपल्ली राधा कृष्णन सम्मान के मेडल और गिफ्ट देकर डा. नम्रता आनंद ने सम्मानित किया।