मधुबनी से आशीष झा / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
बाबूवरही विधानसभा की विधायक मीना कुमारी ने बुधवार को स्थानीय सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण जनता के आग्रह पर किया गया था। अस्पताल में शिकायत की पुष्टि नहीं हो सकी। विधायक ने कहा कि अस्पताल में सभी संबंधित विभागों की जांच की गई। रोस्टर के अनुसार सबकुछ ठीक पाया गया।
उन्होंने कहा कि मौके पर उपस्थित सीएचसी के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार अमन ने अस्पताल की समृद्धि के लिए एक मांगपत्र दिया, जिसपर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा। मांगपत्र में वर्णित बिन्दु के बारे में पूछे जाने पर डॉ. अमन ने कहा कि अस्पताल तक पहुंचनेवाली महथा-लदनियां सड़क पर पानी की जमावड़े को दूर करने, नालियां बनवाने, मापी कराकर अस्पताल परिसर को अतिक्रमणमुक्त कराने, चहारदीवारी कराने व परिसर में स्ट्रीट लाइट लगवाने जैसी बातों के लिए आग्रह किया गया है। मौके पर विधायक प्रतिनिधि प्रो. रामप्रसाद सिंह समेत दर्जनों लोग थे।