Header Ads Widget

सेकेंड सीआईआई ईस्ट इंडिया समिट 2022, बिहार स्टेट सेशन सकारात्मक सोच के साथ औद्योगिक माहौल और अनुकूल नीतियां बनाना हमारा लक्ष्य : तेजस्वी यादव




पटना 7 सितंबर :  सीआईआई बिहार स्टेट सेशन के दुसरे इस्ट इंडिया समिट में आज प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव ने कहा कि सकारात्मक सोच के साथ सबसे पहले औद्योगिक माहौल बनाना और उसके अनुकूल नीतियां बनाना हमारी प्राथमिकता है। पहले इंफ्रास्ट्रकचर पर ध्यान देना है और भविष्य की बढती आबादी को ध्यान में रखते हुए रोडमैप बनाना सही होगा। चुनौतियों के बावजूद दृढ संकल्प से बदलाव लाना सामूहिक जिम्मेवारी है। इंडस्ट्री कलस्टरवाइज हो। 



उपमुख्यमंत्री ने मखाना की चर्चा करते हुए कहा कि मेहनत और उत्पादन हम करते हैं और मुनाफा किसी और को मिलता है। हाजीपुर के मालभोग, चीनिया केला के तना, पत्ते और फल से जुडे इंडस्ट्री हमारी पहचान हो सकती है। मुजफफरपुर की लीची, कोशी के मक्का एवं चंपारण के चर्म उद्योग में भी संभावनाओं पर भी उन्होंने ध्यान देने की बात कही।  







सीआईआई बिहार के चेयरमैन श्री नरेन्द्र कुमार ने कहा कि समग्र विकास के लिए स्वास्थ्य क्षेत्र पर ध्यान देना जरुरी होगा। सरकार और उद्योग दोनों का उद्देश्य दोहरे अंकों की वृद्धि हासिल करना है। सीआईआई ने सदस्यों की भागीदारी और समर्थन के साथ हमेशा सरकार के साथ घनिष्ठ संबंध बनाकर व्यापार के अनुकूल माहौल बनाने की दिशा में ठोस कदम उठाने का लक्ष्य रखा है।





इसके पहले पैनल डिस्कषन में आईटीसी के वाईपी सिंह, मधेपुरा अलस्ट्राम के इएचएस आफिसर नदीम आलम, संजय गोयनका, हेल्थ पैनल के कंवेनर व रुबन हास्पिटल के डायरेक्टर डा सत्यजीत सिंह, आद्री के मेंबर सेक्रेटरी प्रभात पी घोष ने बिहार के उद्योगों के समक्ष चुनौतियों पर चर्चा की। इस मौके पर सीआई आई के स्टेट हेड नीलाभ केशव, नाबार्ड के सीजीएम सुनील कुमार , सीआईआई बिहार के पूर्व चेयरमैन श्री प्रमोद शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किये। वाईस चेयरमैन सीआईआई बिहार सचिन चन्द्रा ने धन्यवाद ज्ञापन किया।