देखें विडियो 👆
न्यूज़ डेस्क। वार्ड संख्या 39 की वार्ड पार्षद भारती देवी ने नगर निगम कर्मचारी की हड़ताल के दौरान भी अपनें वार्ड के जमा कचरे की सफ़ाई कराकर एक मिसाल कायम की हैं। जिसे फ़ोटो मे साफ देखा जा सकता है।
जहां पूरा पटना निगम कर्मचारीयों के हड़ताल के कारण नर्क बना हुआ था वहां वार्ड संख्या 39 की वार्ड पार्षद भारती देवी ने अपने मौजूदगी में पुरे वार्ड से कचरा उठवाने का काम किया जिससे इनके वार्ड की जनता काफी प्रसन्न है।
खुले नाले को करवाया अंडरग्राउंड :
भारती देवी ने अपने वार्ड में लगभग सभी नाला जो खुला हुआ था ऐसे सभी नालों को अंडरग्राउंड करवाने का काम किया जिससे हर जगह गंदा पानी बहने और बदबू से वार्ड 39 की जनता को बड़ी राहत मिली है। यहीं नहीं वार्ड 39 की कई सड़कों और गलियों को इन्होंने कंक्रीट से ढलाई करवाकर चलने लायक बनवा दिया, साथ ही नल जल योजना के तहत सभी के घरों में पानी का कनेक्शन भी लगवाया जिससे वार्ड 39 की जनता काफी खुश है और आने वाले चुनाव में एक बार फिर भारती देवी को अपना वार्ड पार्षद चुनने वाली है आप खुद वीडियो में देख सकते हैं पत्रकार द्वारा पूछने पर वार्ड 39 की जनता क्या कहती है।
भारती देवी ने गिनाई उपलब्धियां :
भारती देवी ने कहा कि पार्षद कोटे से इस वार्ड में गलियों, सड़कों के निर्माण, स्ट्रीट लाइटस, शुद्ध पानी की सप्लाई के लिए नए ट्यूबवेल, सीवरेज व्यवस्था में सुधार किया गया। नल जल योजना के तहत हर घर तक पानी की लाइन देने का भी काम किया है साथ ही उन्होंने कहा कि जितनी भी सरकारी योजनाएं पटना नगर निगम द्वारा उन्हें मिली वो सभी योजनाओं का लाभ उन्होने अपने वार्ड के लोगों को दिया है खास कर राशन कार्ड, पेंशन योजना, श्रम कार्ड, आयुष मान भारत कार्ड आदि बनवाने का कार्य उन्होंने किया है।
मेयर और डिप्टी मेयर को चुनेगी जनता :
बताते चलें इस बार पहली बार मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव सीधे मतदान से होगा। यानी, मेयर और डिप्टी मेयर को वार्ड पार्षद की तरह जनता चुनेगी। इस फैसले के बाद चुनावी समीकरण बदल रहा है। मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव लड़ने की तैयारी करने वाले उम्मीदवाराें काे सभी 75 वार्डाें में कार्यकर्ताओं की जरूरत है। इसलिए जीत की संभावना वाले वार्ड पार्षद के साथ हाथ मिलाकर भावी समीकरण की तालाश में जुटे हैं। सबसे ख़ास बात यह है कि पटना मेयर का पद महिलाओं के लिए आरक्षित कर दिया गया है इसको लेकर भी पटना की सभी महिला उम्मीदवार जोर शोर से अपनी किस्मत आजमाने में लगी हैं।