बिक्रम ;- प्रखण्ड क्षेत्र के बारा स्थित स्वास्तिक इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर पोस्टर, प्रोजेक्ट मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई । मौके पर स्कूली बच्चों ने अपने प्रोजेक्ट व पोस्टर के माध्यम से पृथ्वी को ग्लोबल वार्मिंग व प्रदूषण से बचाने का संदेश दिए ।
वहीं विद्यालय में संस्थापक सूबेदार सिंह, प्राचार्य गोपाल विद्यार्थी एवं एडमिन रामकुमार चंदन की मौजूदगी में दर्जनों फलदार व फूलदार पौधे भी लगाए गए ।कई स्कूली बच्चों ने विभिन्न प्रोजेक्ट के माध्यम से पृथ्वी की मौजूदा हालात को दिखा भविष्य में आने वाले संकट से बचने हेतु पर्यावरण संरक्षण करने का संदेश दिए तो कई बच्चों ने ग्रीन सिटी बनाकर जल संरक्षण, मृदा संरक्षण व ग्रीन वातावरण बनाने के फायदे बताए । मौके पर बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को प्राचार्य व शिक्षकों ने सम्मानित भी किया ।



0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.