न्यूज़ डेस्क। बीते सोमवार नॉट्रेडम एकेडमी,पटना की 480 छात्राओं ने इतिहास रच 808 फुट लंबी और 60 फीट चौड़ी राखी बना कर इंडियन बुक ऑफ रिकॉर्ड में स्कूल का नाम दर्ज करवा दिया है।
दरअसल नॉट्रेडम एकेडमी शिक्षक अभिभावक संघ द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कक्षा आठवीं एवं नौवीं की छात्राओं ने इस विशाल राखी को तैयार किया था। छात्राओं ने अमृत महोत्सव में रक्षाबंधन से जोड़ एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया। राखी को बनाने का कार्य सुबह 6.30 से छात्राओं द्वारा शुरू कर दिया गया और 3 घंटे के मेहनत के बाद एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया।
पीटीए की अध्यक्ष रितिका अग्रवाल के अनुसार इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बीते दो सप्ताह से इसकी तैयारी चल रही थी। इस कार्य को सफल बनाने के लिए छात्राओं को खास ट्रेनिंग दी गई थी। आने वाले साल में इस रिकॉर्ड को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज किया जा सकता है। बताते चलें इससे पहले एनटीआर भवन बंजारा हिल्स हैदराबाद में 666 फीट लंबी राखी बनाई गई थी।
इस कार्यक्रम के सफल होने पर नॉट्रेडम एकेडमी, सीनियर की प्रिंसिपल मैरी नेहा ने कार्यक्रम से जुड़े सभी प्रतिभागियों को बधाई दी है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के सचिव एस चंद्रशेखर और विशिष्ट अतिथि आईजीआईएमएस के निदेशक डा. विभुति प्रसाद सिन्हा थे।