न्यूज़ डेस्क। बीते कई दिनों से कयास लगाया जा रहा था कि बिहार में नीतीश कुमार बीजेपी से अलग होने वाले हैं आखिरकार यह सच हो गया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना इस्तीफा राज्यपाल फागू चौहान को सौंप दिया।
नीतीश कुमार ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि एनडीए सरकार में मिले सीएम पद से उन्होंने इस्तीफा दे दिया है इसका फैसला वह अपने पार्टी के सभी सांसद और विधायक के निर्णय के बाद लिया है। वह अब राबड़ी आवास पर तेजस्वी यादव के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे साथ ही नीतीश कुमार ने बताया कि उनके पास 160 विधायकों का समर्थन प्राप्त है।
नीतिश कुमार ने बताया कि वह बीजेपी के साथ आगे की सरकार नहीं चला सकते थे उनके साथ कई परेशानियां थी । सीएम नीतीश की अध्यक्षता में बुलाई गई विधायकों की बैठक में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए, विधायकों ने स्वीकारी कि उनका वर्तमान गठबंधन 2020 से उन्हें कमजोर करने की कोशिश कर रहा था, फिलहाल इसका जिक्र वह बाद में करने की बात कही है।
वहीं अब हालात को देखते हुए कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों के विधायक तेजस्वी यादव के समर्थन में आ गए हैं फिलहाल राजनीतिक गलियारे में नीतीश कुमार को ही मुख्यमंत्री तथा तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री रहने की चर्चा है। कांग्रेस ने स्पीकर के साथ साथ कुछ मंत्री पद की भी मांग की है। दूसरी तरफ बीजेपी अलग-थलग नजर आ रही है। हालांकि, पशुपति कुमार पारस ने बीजेपी के साथ एनडीए में बने रहने की बात कही है।
वहीं ताजा खबर यह है कि 10 सर्कुलर रोड पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आज उत्सवी माहौल दिख रहा है। राजद समर्थकों का जश्न का माहौल साफ देखा जा सकता है। राबड़ी आवास में राजद की ओर से भोज की व्यवस्था भी की गई है।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.