Header Ads Widget

मनेर में नाव पर फटा गैस सिलेंडर, खाना बनाने के क्रम में हुई घटना, पांच की मौत, कई घायल



न्यूज़ डेस्क। बड़ी खबर पटना से सटे मनेर से आई है जहां सोन नदी में नाव पर खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया जिसमें चार मजदूरों की मौत घटना स्थल पर ही हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनको पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतकों की पहचान रंजन पासवान, दशरथ पासवान और ओम प्रकाश राय के रूप में की गई है।

जांच में जुटी टीम ने बताया कि सिलेंडर लीक होने के कारण गैस सिलेंडर में आग लग गई फिर सिलेंडर ब्लास्ट हो गया । लोगों ने बताया नाव पर 20 से अधिक लोग सवार थे।

पटना जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि ब्लास्ट के बाद नाव नदी में नहीं डूबी इसी कारण घायलों को बचा लिया गया। साथ ही डीएम ने बताया कि इस तरह नाव पर घरैलू गैस का उपयोग करना अवैध है, फिर भी पूरे मामले की जांच की जा रही है।