खुसरू परवेज | जिला संवाददाता ।
रोहतास जिले के नासरीगंज प्रखंड प्रमुख के निजी कार्यालय का शुभारंभ डेहरी-नासरीगंज मुख्य मार्ग पर उपप्रमुख संतोष कुमार, बीडीसी सदस्य अलबेला राम, साजिद हुसैन और मुखिया कृष्ण कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस अवसर पर प्रमुख ने कहा कि आम लोगों को छुट्टी के दिनों भी आवश्यकतानुसार सहयोग व सहायता के लिए कार्यालय खोला गया है। मौके पर बीडीसी सदस्य सुनिल कुमार, शिवजी सिंह, पंकज कुमार साह, सुखराज पासवान, विनोद सिंह, महताब अंसारी उर्फ बड़क भाई, बृजु यादव, संजय महतो, रंजीत शर्मा, दीपक, टिंकु, लालबिहारी, धनजी, रवींद्र, कुंदन, केश्वर बाबा, सूर्यदेव महतो और सत्यनारायण शर्मा इत्यादि उपस्थित थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.