न्यूज़ डेस्क। स्वस्थ, शिक्षित एवं विवेकशील समाज के निर्माण हेतु प्रयासरत लेखनी कायस्थ परिवार द्वारा बुधवार को गरीब, असहाय बच्चों के बीच स्कूल यूनिफॉर्म के लिए सहयोग राशि एकत्रित किया गया। राजधानी पटना के लेडी स्टीफेंसन हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में बिहार काउंसिल ऑफ वूमेंस द्वारा संचालित बालवाड़ी संस्था के बच्चों के स्कूल यूनिफॉर्म के लिए 9000 रुपए की सहायता राशि दी गई।
संस्था की सदस्य नूपुर प्रसाद ने कहा कि लेखनी के माध्यम से हम सदैव स्वस्थ तथा शिक्षित समाज के निर्माण हेतु प्रयासरत हैं। हमारा आज का यह कार्यक्रम भी अवश्य ही शिक्षा के प्रयास में सहायक होगा। उन्होंने कहा कि हम महिलाएं सामाजिक उत्थान के प्रति निरंतर ऐसे आयोजन करते रहें हैं, साथ ही भविष्य में हम और भी दृढ़ता से एक बेहतर समाज के निर्माण हेतु संकल्परत रहेगें। मौके पर कई गणमान महिलाएं उपस्थित रहीं।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.