Header Ads Widget

पालीगंज में महागठबंधन कार्यकर्ता ने नया सरकार की गठन पर केक काटकर मनाया खुशी



पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की सरकार बनने की खुशी में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता युवा नेता तेज प्रताप यादव एवं आनंद राज आनंद के नेतृत्व में आज शाम 3:00 बजे अपने पालीगंज प्रखंड क्षेत्र के खिरीमोड बाजार पर केक काटकर एवं मिठाई बांटकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ खुशी जाहिर किया गया। 



उन्होंने कहा कि भाजपा जितना अधिक सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग कर महागठबंधन के नेताओं को दबाने का काम किया लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ऐसा देखकर अच्छा नहीं लगा तो उसने पार्टी छोड़कर और गरीबों दलितों के साथ सरकार बनाने का काम किया और महागठबंधन के हाथ को मजबूत किया।



इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता नवीन यादव, जदयू नेता राज कुमार कुशवाहा यादव राज अनिकेत, आशुतोष कुमार, हरेंद्र यादव, दीपक कुमार, हरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, गुड्डू कुमार, पप्पू यादव, सोनू यादव, राकेश यादव, रंजीत यादव जेपी वर्मा एवं सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।