👆 सूबे की मंत्री अनिता चौधरी के साथ छात्रों का समूह
खुसरू परवेज | जिला संवाददाता ।
रोहतास जिले नासरीगंज प्रखंड के युवाओं ने नोखा विधायक अनिता चौधरी को बिहार सरकार में पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री बनाए जाने पर बधाई दी है। छात्र राजद नेता मोहित कुमार के नेतृत्व में सोनल, राधे यादव, अभिषेक, रागिनी गुप्ता, सलोनी, सुमित कुमार, खुशी, राहुल, रोहित भगत वसीम, मेराज अहमद, सदाम और मोहम्मद शाहिद समेत छात्र-छात्राओं के समूह ने नोखा विधायक को मंत्री बनाए जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को साधुवाद दिया है। इसके साथ ही लोगों ने कहा कि अब उम्मीद की किरण जागी है कि नासरीगंज मे डिग्री कॉलेज का निमार्ण होगा। लोगों ने कहा कि मंत्री ने सदन में कॉलेज निर्माण को लेकर पूर्व में आवाज उठा चुकी हैं। वहीं लोगों ने आशा व्यक्त की है कि महागठबंधन की सरकार बनने पर दस लाख से अधिक युवाओं को रोजगार देने की घोषणा और वादे पूरे किये जाएंगे।