Header Ads Widget

शाहीन अख्तर बनीं जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ की प्रदेश महासचिव


👆 जीत का साइन दिखातीं प्रदेश महासचिव व अन्य

खुसरू परवेज | जिला संवाददाता ।

सूबे में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद संगठनात्मक फेर बदल का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में जदयू नेत्री शाहीन अख्तर को जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का महासचिव मनोनित किया गया है। प्रदेश अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सलीम परवेज द्वारा इस आशय का पत्र एवं सूची जारी किये जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल‌ है। और रोहतास जिले के नासरीगंज शहर के वार्ड संख्या बारह स्थित प्रदेश महासचिव के आवास पर पहुंच कर कार्यकर्ताओं द्वारा नेत्री को बधाई दिये जाने का सिलसिला जारी है। बधाई देने वालों में जदयू नेत्री अरुणा सिंह, पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, नगर अध्यक्ष डॉ॰ अमरेंद्र कुमार, वरिष्ठ नेता एवं धनावं पैक्स अध्यक्ष संजर खां, शैलेंद्र सिंह, रिजवान फिरदौस, नईमुद्दीन इदरीसी, मुस्तफा कमाल, रहमत हुसैन, असलम अंसारी और बृज सहाय इत्यादि शामिल हैं।