न्यूज़ डेस्क। बिहार की राजधानी पटना में ग्रेजुएट चायवाली की दुकान पर पटना नगर निगम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए उनके दुकान पर बुलडोजर चला दिया।
ग्रेजुएट चाय वाली स्टॉल ठेला चलाने वालीं प्रियंका गुप्ता ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की और मदद की गुहार लगाई। लालू से मिलने के बाद निगम के अधिकारियों ने प्रियंका को उनका ठेला वापस कर दिया। वहीं इस पूरे घटनाक्रम के अब कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं।
दरअसल, पटना के बोरिंग रोड इलाके में एसकेपुरी पार्क के पास नगर निगम ने गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान फुटपाथ पर लगे ग्रेजुएट चाय वाली सहित 10 दुकानों को हटाया गया। ग्रेजुएट चाय वाली की दुकान पहले पटना वीमेंस कॉलेज के पास लगती थी। मगर प्रियंका गुप्ता वहां से उसे हटाकर बोरिंग रोड इलाके में ले गई थीं। प्रियंका का कहना है कि बिहार सरकार उन्हें एक निश्चित जगह उपलब्ध कराए ताकि वो अपनी रोजी-रोटी चला सकें।
कुछ महीने पहले उन्होंने चाय की ये दुकान खोली और खूब चर्चा में भी रहीं।उसके इस स्टॉल पर कई नेता, बॉलीवुड, साउथ के सुपर स्टार विजय देवरकोंडा और भोजपुरी के कई स्टार आकर चाय पी चुके है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.