- जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य सेवाओं में गुणात्मक सुधार को लेकर की जा रही है जरूरी पहल
- निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न योजनाओं की हुई गहन समीक्षा, दिये गये जरूरी निर्देश
अररिया, 13 जुलाई ।SON OF SIMANCHAL GYAN MISHRA
जिलाधिकारी के निर्देश पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की विशेष टीम ने सिकटी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न स्वास्थ्य इकाईयों का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा लोगों को उपलब्ध कराये जा रहे स्वास्थ्य सेवाओं की गहन पड़ताल की गयी। अधिकारियों की टीम ने स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी को लेकर सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की।
स्वास्थ्य संस्थानों में जरूरी सेवाएं थी संचालित :
एसीएमओ डॉ राजेश कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी इनायत खान के निर्देश पर अधिकारियों की विशेष टीम द्वारा सिकटी प्रखंड अंतर्गत विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण किया गया। इस क्रम में एपीएचसी भूतहा, एचएससी कासत मुरारीपुर, एचएससी साइदाबाद सहित क्षेत्र में संचालित स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न गतिविधियों का मुआयना किया गया। इस क्रम में जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं संचालित पाया गया।
कोरोना टीकाकरण व नियमित टीकाकरण से संबंधित मामलों की समीक्षा की गयी। संबंधित अधिकारियों को नियमित रूप से एनसीडी स्क्रीनिंग व जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के तहत संचालित गतिविधियों के सफल संचालन को लेकर जरूरी निर्देश दिये गये। समय पर कर्मियों की उपस्थिति व रोस्टर के आधार पर ड्यूटी के निर्धारण को लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
बाढ़ प्रभावित इलाकों में नियमित मेडिकल कैंप करें आयोजित :
डीआईओ डॉ मोईज ने बताया कि निरीक्षण के क्रम में एएनसी जांच, प्रसव संबंधी सुविधाओं के बेहतर संचालन का निर्देश दिया गया। जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कोरोना जांच व टीकाकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा गया। भंडारगृह में दवाओं की उपलब्धता व इसके रखरखाव संबंधी इंतजाम का मुआयना करते हुए जरूरी दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये। वहीं क्षेत्र में बाढ़ के मौजूदा खतरे को देखते संबंधित दवाओं की उपलब्धता, सर्पदंश के मामलों से प्रभावी तौर पर निपटने के लिये एंटीवैनम दवा की उपलब्धता के साथ-साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों में नियमित रूप से मेडिकल कैंप लगाने व इन इलाकों में नियमित अंतराल पर ब्लीचिंग पाउडर व चूना का छिड़काव सुनिश्चित कराने के लिये कहा गया है।
टीबी के संभावित मरीजों की खोज में लायें तेजी :
सीडीओ डॉ वाईपी सिंह ने कहा कि जांच के क्रम में टीबी मरीजों के जांच व इलाज के साथ-साथ रोगियों को समय पर दवा की उपलब्धता व इसका सेवन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। अधिक से अधिक संभावित मरीजों की जांच व समय पर इलाज आरंभ कराने के लिये प्रभावी कदम उठाने व संभावित मरीजों की खोज के लिये चिह्नित इलाकों में रोगी खोज अभियान संचालित किये जाने का निर्देश निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों को दिये गये।