SON OF SIMANCHAL, GYAN MISHRA
बिहार के अररिया जिला के मशहूर पत्रकार अंकित सिंह भरगामा थाना में 16 मई 2021 को दर्ज 67/21 मामले को लेकर 04 जुलाई सोमवार को मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार से मिलेंगे और रिश्वतखोर पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। पत्रकार अंकित सिंह से मिली जानकारी अनुसार उन्होंने बताया कि विगत 16 मई 21 को मेरे व मेरे परिवार के ऊपर गांव के कुछ दबंगों ने जानलेवा हमला कर दिया था,घटना के रोज ही मामले की लिखित शिकायत भरगामा थाना में किया था,तो आनन-फानन में भरगामा थानेदार ने मामला दर्ज कर लिया था,मालूम हो की यह मामला थाना में दर्ज होने के बाद महीनों दिन तक अखबार के सुर्खियों में रहा था,इतना ही नहीं अखबार के सुर्खियों के साथ-साथ तमाम छोटे-बड़े आलाधिकारियों के संज्ञान में भी रहा था,इसके बाबजूद भी अंकित ने उचित कार्रवाई नही होते देखकर इंस्पेक्टर,थाना प्रभारी,व इस केस के अनुसंधानकर्ता पर रिश्वत लेकर मामले को लीपापोती करने व कागजी खानापूर्ति करने का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दरवार में आवेदन देकर मुख्यमंत्री से मिलने का गुहार लगाया था। आवेदन संख्या 11000145760 के आलोक में मुख्यमंत्री के जनता दरबार एवं डीजीपी के कंट्रोल रूम सहित अररिया जिला पदाधिकारी के सुचना के आधार पर मुख्यमंत्री के जनता दरबार कार्यक्रम (पटना) में 04 जुलाई सोमवार को अंकित सिंह मुख्यमंत्री से मिलेंगे और अपनी परेशानी को मुख्यमंत्री के समक्ष बताते हुए हमलावर अपराधियों की गिरफ्तारी एवं कानून से भयमुक्त दबंगों पर कठोर कानूनी कार्रवाई करने का मांग करेंगे।