फाइल फोटो
न्यूज़ डेस्क। आज नीतीश कुमार के जनता दरबार में एक फरियादी चितकोहरा क़ब्रिस्तान की घेराबंदी को लेकर मुख्यमंत्री के पहुंचा। जिसको सुनकर नीतीश कुमार काफ़ी आश्चर्यचकित हो गए की आदेश के बावजूद आजतक चितकोहरा के कब्रिस्तान की घेराबंदी क्यों नहीं हुई ? इसी बात को लेकर सीएम ने पटना जिलाधिकारी को फ़ोन लगाकर जमकर क्लास ली।
बताते चलें बिहार के मुख्य मंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सभी कब्रिस्तानों की घेराबंदी करने का निर्देश दे रखा है, इसके तहत अब तक कई कब्रिस्तानों की घेराबंदी भी हो भी चुकी है लेकिन जनता दरबार में एक ऐसा मामला पहुंचा जिसके बाद पटना के डीएम की सीएम ने जमकर क्लास ली।
दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज जनता के दरबार में राज्य के विभिन्न जिलों से पहुंचे 89 लोगों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए समुचित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.