न्यूज़ डेस्क। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य ठीक नहीं है। वह पटना स्थित पारस अस्पताल में भर्ती हैं। अबसे थोड़ी देर पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के पारस अस्पताल में आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
बताया जा रहा है कि लालू यादव की तबीयत स्थिर है, ऐसे में डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली ले जाने की सलाह दी है। राजद प्रमुख को एयर एंबुलेंस के जरिए बुधवार शाम सात बजे दिल्ली लाया जाएगा, जहां उनका इलाज होगा। इसके पहले, बुधवार को पारस अस्पताल की तरफ से हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया और लालू यादव के स्वास्थ्य जुड़ा अपडेट दिया गया।
बता दें कि तीन दिन पहले लालू यादल सीढ़ियों से फिसलकर गिर गये थे, जिस कारण लालू के कंधे की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया था। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
लालू यादव से मुलाकात के बाद सीएम नीतीश ने लालू से रिश्तें को लेकर कहा कि, 'हम और लालू यादव आज से नहीं, बहुत पहले से मित्र हैं। उनका सारा इलाज सरकारी खर्च पर होगा। हमें उम्मीद है कि वो जल्द ठीक होंगे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.