न्यूज़ डेस्क: पटना-मोकामा रेलखंड के बख्तियारपुर स्टेशन के पास डाउन दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी में टिकट जांच रहे एक बुजुर्ग टीटीई की पिटाई का मामला सामने आया है। घटना 5 जुलाई की है। टीटीई दिनेश कुमार सिंह रोज की तरह ट्रेन संख्या 13402 डाउन भागलपुर में टिकट चेक कर रहे थे। इसी दौरान टिकट ना होने पर बख्तियारपुर रेल थानाध्यक्ष से उनकी तू-तू-मैं-मैं हुई जिसके बाद रेल पुलिस के जवानों ने उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पीड़ित टीटीई को रोते-बिलखते देखा जा सकता है।
वायरल वीडियो में रोते हुए टीटीई को कहते सुना जा सकता है, दारोगा ने गाड़ी में मेरे साथ गाली गलौज किया। मैं उस बात को नजरअंदाज करते हुए आगे बढ़ते हुए CE1 में गया जहां 5 पुलिसकर्मियों ने मेरी पिटाई की और ट्रेन से बाहर खींच कर ले गए। बुजुर्ग टीटीई ने आगे बताया कि मैं रोने लगा। वहां महिलाओं से हाथजोड़कर मदद मांगी तब उन्होंने मेरी सुरक्षा की। उस कोच में मेरी मदद किसी ने नहीं की।
वायरल वीडियो में पीड़ित ट्रेन में ही एक पुलिसकर्मी से हाथ जोड़कर विनती करता दिख रहा है। वह बताता है, मैं टिकट चेक करने गया। उनका सीट नहीं था। मैंने उनसे कहा कि आपकी सीट नहीं है, जिसकी है आएगा तो उठना पड़ेगा। इतना ही उनको कहा। इसके बाद मेरे साथ गाली गलौज शुरू कर दी। मैं अपनी उम्र का ख्याल रखते हुए अगले कोच में चला गया। वहां टिकट चेक करने के दौरान वे वहां आए और मेरी बुरी तरह से पिटाई की। पीड़ित टीटीई कहता है कि उसे अंदरूनी चोटें आई हैं। उसे पेट में लात-घूसों से मारा गया।
बता दें, टीटीई की पिटाई के बाद ट्रेन में हंगामा होने लगा। ट्रेन के रुकते ही बाढ़ ओपी ओकी के जवान ट्रेन में पहुंचे और पीड़ित से संपर्क कर मामले की जानकारी ली। इधर हंगामे की वजह से ट्रेन बाढ़ स्टेशन पर एक घंटे तक खड़ी रही जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई।
उधर, आरोपी थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने उल्टे बुजुर्ग टीटीई पर मारपीट का आरोप लगाया है। जानकारी देते हुए रेल ओपी प्रभारी ने बताया कि बाढ़ जीआरपी में किसी तरह का कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। हालांकि एक आवेदन बाढ़ स्टेशन थानाध्यक्ष के नाम से लिखा हुआ है।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.