न्यूज़ डेस्क। आज सुबह राजीव नगर इलाके में उस समय हड़कम मच गया जब लोगों ने सैकड़ों की संख्या में बुल्डोजर, जेसीबी के साथ पुलिस के जवानों को अतिक्रमण हटाने के लिए आते देखा। बताते चलें दरअसल राजीव नगर, नेपाली नगर इलाके में सरकारी जमीन पर बने अवैध मकानों को तोड़ने का निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है, जिसके कारवाई करते हुए प्रशासन दल बल के साथ यहां अवैध मकानों को तोड़ने के लिए पहुंची। पुलिस अपनी कार्रवाई कर ही रही थी तभी स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया जिसमें पटना के सिटी एसपी अम्बरीष सहित कई पुलिस कर्मी राहुल चोटिल हो गए।
स्थानीय लोगों का आरोप :
स्थानीय लोगों का आरोप है की उन्होंने आज से बीस साल पहले यह ज़मीन खरीदी थी तथा इस जमीन की रजिस्ट्री भी करवाई है, समय समय पर टैक्स भी देते आ रहे है तब सरकार कहां थी जब हमलोगों ने रजिस्ट्री कराई थी।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला भू-माफियाओं से जुड़ा है जिसमें भू-माफियाओं ने भोले भाले लोगों को बरगला कर इस जगह की जमीन बेच डाली। जबकि सरकार के अनुसार प्रशासन ने पहले भी यहां निर्माण कार्य के लिए मना किया गया था, लेकिन लोग नहीं माने और अवैध रूप से मकान बना डाले।
बीते दिनों डिप्टी सीएम के आवास पर किया गया था प्रदर्शन:
पिछले दिनों वहां के रहने वाले लोगों ने डिप्टी सीएम तारा किशोर प्रसाद के सरकारी बंगले पांच देश रत्न मार्ग का घेराव कर दिया था। इन लोगों की मांग थी की उनकी प्रॉपर्टी लीगल है और प्रशासन के द्वारा जबरदस्ती उन्हें खाली करने को कहा जा रहा है।
पटना प्रशासन ने राजीव नगर के नेपाली नगर में 50 से ज्यादा मकान को तोड़ने का आदेश जारी किया है। यहां लगभग 20 एकड़ भूमि को अधिग्रहित कर पटना उच्च न्यायालय के जजों के लिए आवास बनाया जाना है। सदर अंचलाधिकारी की ओर से 70 लोगों को नोटिस भी भेजा जा चुका है।फिलहाल पटना डीएम डॉ० चंद्रशेखर सिंह, एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो समेत कई आला अधिकारी मौके पर कैंप किए हुए हैं।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.