न्यूज़ डेस्क। नेशनल हेराल्ड केस से जुड़े मामले में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ का कांग्रेस देशभर में विरोध कर रही है। इसी कड़ी में आज पटना में भी कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं ने ईडी कार्यालय का घेराव भी किया। इस दौरान जिला प्रसाशन ने सैकड़ों नेता और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है। पटना के गांधी मैदान में कैंप जेल में बंद करा दिया है।
कार्यकर्ताओं ने कारगिल चौक से ईडी कार्यालय तक जम कर प्रदर्शन किया इसके लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
कांग्रेस के नेताओं ने पार्टी के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास और प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा के नेतृत्व में ईडी कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया। कांग्रेस पार्टी के कुछ नेताओं ने ईडी कार्यालय के गेट पर अपना कब्जा जमा लिया और सरकार के खिलाफ़ जम कर नारेबाजी की।
प्रदर्शन करने वाले लोगों में बिहार कांग्रेस के सभी सांसद विधायक विधान पार्षद व अन्य नेता जिसमें कोकब कादरी, श्याम सुंदर सिंह धीरज,असफर अहमद, डॉ अशोक कुमार, अजीत शर्मा असित नाथ तिवारी, राजेश राठौर, कुमार आशीष, गुंजन पटेल, प्रेमचंद मिश्रा लाल बाबू लाल, समेत अनेक नेता मौजूद रहे।