Header Ads Widget

पालीगंज पुलिस ने किया 313 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद



पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार

पालीगंज/ बुधवार को पालीगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के बड़की पैपुरा गांव स्थित निजी विद्यालय से 313 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है।
जानकारी के अनुसार बुधवार को पालीगंज पुलिस को थाना क्षेत्र के बड़की पैपुरा गांव स्थित एक निजी विद्यालय में भारी मात्रा में शराब छुपाए जाने की गुप्त सूचना मिली। सूचना पाकर पुलिस ने बड़की पैपुरा गांव पहुंची व उस विद्यालय में छापेमारी किया। उस समय विद्यालय बन्द था। लेकिन जब पुलिस ने विद्यालय की कमरे की तलाशी लिया तो बोरी में बन्द शराब की कार्टुने पाई। जिसे जप्त कर पुलिस ने थाने लाई।

         इस सम्बंध में पालीगंज इंस्पेक्टर विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि अलग अलग लेबल के कुल 313 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुई है।