👆 शहीद सीआरपीएफ के धर्मेंद्र कुमार को श्रद्धांजलि देते लोग
जिला संवाददाता | सासाराम
जिले के नासरीगंज प्रखंड अंतर्गत मेदनीपुर गांव में सीआरपीएफ 19 वीं बटालियन के जवान धर्मेन्द्र सिंह के उड़ीसा के नवपाड़ा में नक्सलियों के साथ मुटभेड़ में शहीद होने पर शोक सभा का आयोजन किया गया। लोगों ने हाथ में कैंडल लेकर दो मिनट का मौन रखा और दिवंगत सीआरपीएफ के जवान के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दी। लोगों ने कहा कि बलिदानी जवान सदा हमारे रोल मॉडल बने रहेंगे। उन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपनी जान गंवाई है। इसका बदला हमारे जांबाज जवान नक्सलियों से जरुर लेंगे।
शोक सभा से पूर्व गांव के बच्चों ने एक यात्रा निकाली। जो पूरे गांव में भ्रमण किया। लोगों ने अपने हाथों में तिरंगा पकड़ रखा था। इस दौरान वे बलिदानी धर्मेंद्र अमर रहें का नारा लगाते रहे। मौके पर रुदल सिंह, मनोज कुमार, गोल्डी सिंह, रितेश कुमार, चन्दन सिंह, पवन, कृष्णा, चन्दन कुमार, सुग्रीव, बिपुल, नीतीश, गोपाल, अमित, कन्हैया, ओमप्रकाश, प्रदीप, रौशन, आकाश, दिनेश और संजय इत्यादि उपस्थित थे।