Header Ads Widget

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री लक्ष्मेश्वर राय के पिता नहीं रहे





मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

 लदनियां प्रखंड के ठाढ़ी गांव निवासी पूर्वमंत्री लक्ष्मेश्वर राय के पिता जग्गू राय (87) का निधन शुक्रवार को हो गया। वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। मुखाग्नि मंत्री रह चुके ज्येष्ठ पुत्र लक्ष्मेश्वर राय ने दी। उनके निधन पर लोगों ने शोक संवेदना प्रकट की है।

संवेदना प्रकट करने वालों में सांसद डा रामप्रित मंडल, विधायक मीना कामत, पूर्व मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव, पूर्व विधायक प्रो. उमाकांत यादव, जिप सदस्य झमेली राम, ललिता देवी, रामाशीष पासवान, विष्णुदेव भंडारी, डॉ. लालबाबू साह, प्रमुख प्रमिला देवी, पूर्व प्रमुख भोगेन्द्र यादव, सत्यनारायण साफी, हरिनारायण सहनी, पप्पू यादव, उपेन्द्र सहनी, मुखिया अरुण कुमार यादव, सत्यदेव सिंह, विजय राम, शोभा राय, श्रीकांत राय, राधेप्रसाद सिंह, वीरेन्द्र पासवान, दीपनारायण साह समेत सैकड़ो लोग शामिल हैं।

 लोगों ने उनकी आत्मा की चिरशांति के लिए भगवान से प्रार्थना की है। लोगों ने दुख की इस घड़ी में संतप्त परिवार के लोगों को सहनशक्ति प्रदान करने की भी प्रार्थना प्रभु से की है।