मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
स्थानीय बीआरसी भवन के सभाकक्ष में मंगलवार को बीईओ ब्रह्मदेव प्रसाद विद्याकर की उपस्थिति में प्रधानाध्यापकों को प्रशिक्षित करने के लिए एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रशिक्षक सह बीआरपी अमरनाथ कामत व कौशल मिश्रा ने बताया गया कि पढ़े बिहार, बढ़े बिहार कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालयों में बच्चों के पढ़ने और पढ़कर सीखने की दक्षता के विकास के लिए दो सप्ताह का प्रोजेक्ट चलाया जाना है, जिसमें पठन संबंधी गतिविधियां कराई जाएगी।
इस पठन अभियान का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर सभी बच्चे, शिक्षक, माता-पिता, समुदाय व प्रशासन की भागीदारी सुनिश्चित करना है। इसके लिए प्रशिक्षकों को टेक्निकल टीम का सदस्य बनाया गया है। प्रशिक्षकों ने बताया की दीक्षा पोर्टल ऐप के माध्यम से पढ़े बिहार बढ़े बिहार प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन हेतु तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए प्रखंड के सभी संकुलाधीन टेक्निकल टीम का गठन किया गया है। टीम में बीस शिक्षक शामिल हैं।
बताया कि इस माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के तहत सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय की गतिविधियों को दीक्षा पोर्टल पर अपलोड करेंगे। उन्हें कुल नौ प्रकार के प्रोजेक्ट पर कार्य करने हैं, जिसमे माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट की भूमिका की समझ, विद्यालय के शिक्षकों के साथ पढ़े बिहार बढ़े बिहार प्रोजेक्ट के आयोजन पर चर्चा, बाल संसद के साथ प्रोजेक्ट एवं उनके उत्तरदायित्व और भूमिका पर चर्चा, विद्यालय शिक्षा समिति तथा अभिभावकों के साथ चर्चा, विद्यालय में उपलब्ध पुस्तकों का वर्गवार सूचीबद्ध करना, बच्चों के साथ प्रोजेक्ट की श्रेणीवार गतिविधियों का पूर्वाभ्यास तथा क्रियान्वयन व मूल्यांकन करना शामिल है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।