👆 पीडब्लूडी रोड बलिया के निकट निर्माणाधीन पुलिया
सासाराम | जिला संवाददाता
काराकाट प्रखंड के चांदी पट्टी से बसडीहां होते हुए नासरीगंज के बलिया पुल के निकट पीडब्लूडी रोड तक लगभग 2.07 किलोमीटर लंबी सड़क व पुलिया के निर्माण को लेकर ग्रामीणों में हर्ष है। उक्त सड़क का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। और अब पीडब्लूडी रोड के निकट नहर के ऊपर पुलिया के निर्माण का कार्य शुरू हुआ है।
संवेदक अरविंद सिंह ने बताया कि उक्त सड़क व पुलिया बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति 2018 के तहत विधायक अरुण सिंह के विकास मद की राशि 86 लाख, 75 हजार रूपये से निर्माणाधीन है। वहीं ग्रामीण सोनू सिंह, नफीस, बिट्टू, योगराज, धनंजय राम, शशि कुमार, अमित कुमार, प्रियांशु और अभिषेक इत्यादि ने बताया कि उक्त सड़क काफी पुरानी और जर्जर अवस्था में थी। जबकि नहर के ऊपर की पुलिया वर्षों से ध्वस्त थी।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.