Header Ads Widget

4 मई से RRB Patna Mahendru Ghat में बैठे सभी 2018 ALP TECHNICIAN & JE के मेडिकल फिट अभ्यर्थीयों ने सरकार से किया आग्रह।



न्यूज़ डेस्क। 4 मई से RRB Patna Mahendru Ghat में बैठे सभी 2018 ALP TECHNICIAN & JE के मेडिकल फिट अभ्यर्थीयों ने सरकार से किया आग्रह है। साथ ही छात्रों का कहना है की 4 मई से RRB Patna Mahendru Ghat में बैठे सभी 2018 ALP TECHNICIAN & JE के मेडिकल फिट अभ्यर्थी आपको भगवान के रूप में पूज रहे हैं बोल रहे हैं आगे भी पूजेंगे । अब तो सुन लीजिए इनकी पुकार ज्वाइनिंग दे दीजिए क्यों इनके जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। क्या इनकी जिंदगी की कीमत आपके नजर में कुछ नहीं है क्या भगवान अपने भक्तों के मरने का इंतजार कर रहे हैं। जब रेलवे में तीन लाख पद रिक्त हैं।