SON OF SIMANCHAL, GYAN MISHRA
बिहार एवं झारखंड एनसीसी निदेशालय के निर्देश पर मिथिला पब्लिक स्कूल के विकास मिश्रा प्ले ग्राउंड में दूसरी बार जे डी /जे डब्ल्यू कैडेट्स का चयन किया गया सत्र 2022 _2023 के लिए के लिए 50 केडेट्स का चयन किया गया इस भर्ती प्रक्रिया में छात्र-छात्राओं ने पूरे दमखम दिखाते हुए 195 छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमें 50 केडेट्स का चयन किया गया चयन प्रक्रिया में शामिल छात्र छात्राओं को शारीरिक माप 800 मीटर दौड़ चिकित्सक जांच परीक्षा तथा लिखित परीक्षाओं से गुजारना पड़ा , जिसमें 56 छात्र छात्राएं दौड़ में असफल रहे 38 चिकित्सक जांच परीक्षा में और 51 लिखित परीक्षा में असफल रहा।