Header Ads Widget

मिथिला पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं का एनसीसी में चयन 50 छात्र छात्राओं ने मारी बाजी जिसमें 33 छात्र एवं 17 छात्राओं का चयन




SON OF SIMANCHAL, GYAN MISHRA

बिहार एवं झारखंड एनसीसी निदेशालय के निर्देश पर मिथिला पब्लिक स्कूल के विकास मिश्रा प्ले ग्राउंड में दूसरी बार जे डी /जे डब्ल्यू कैडेट्स का चयन किया गया सत्र 2022 _2023 के लिए के लिए 50 केडेट्स का चयन किया गया इस भर्ती प्रक्रिया में छात्र-छात्राओं ने पूरे दमखम दिखाते हुए 195 छात्र छात्राओं ने भाग लिया जिसमें 50 केडेट्स का चयन किया गया चयन प्रक्रिया में शामिल छात्र छात्राओं को शारीरिक माप 800 मीटर दौड़ चिकित्सक जांच परीक्षा तथा लिखित परीक्षाओं से गुजारना पड़ा , जिसमें 56 छात्र छात्राएं दौड़ में असफल रहे 38 चिकित्सक जांच परीक्षा में और 51 लिखित परीक्षा में असफल रहा।



इस मौके पर उपस्थित 35 बिहार बटालियन एनसीसी पूर्णिया के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल K.S.A खादर सूबेदार मेजर शेर सिंह सूबेदार प्रेम सिंह राठौर एनसीसी ऑफिसर राजीव कुमार झा मिथिला पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल पुतुल मिश्रा डायरेक्टर विपुल मिश्रा वाइस प्रिंसिपल बीएन झा विद्यालय प्रबंधक महोदय श्री रजनीश झा मंजुला ठाकुर पी ठाकुर अखिलेश कुमार झा सुशांत चौधरी एक्स एयरफोर्स झम्मन लाल एसएसबी सीनियर कैडेट्स एस यू ओ नितेश कुमार राम यू ओ सुधांशु कुमार एसजीटी प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे वही कमांडिंग ऑफिसर कर्नल K.S.A खादर ने चयनित कैडेट्स को शुभकामनाएं देते हुए भारतीय सेना में उज्जवल भविष्य बनाने हेतु उचित मार्गदर्शन दिया।