न्यूज़ डेस्क। बाकरगंज-भंवर पोखर वार्ड संख्या 39 पर गली में नाला निर्माण एवं नल जल योजना के नाम पर बीते पांच माह से गड्ढा खोदकर छोड़े जाने से लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मोहल्लावासी अपना वाहन दूसरे के घरों में रखने के लिए विवश हैं।
भंवर पोखर से गांधी मैदान जाने वाली इस अतिव्यस्थ माने जाने वाले इस गली के गड्ढे में आये दिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं। आसपास की दुकानदारी भी प्रभावित हो रही है। इससे क्षेत्रीय लोगों में असंतोष है। गड्ढा खोद कर छोड़ देने के कारण कचरा उठने वाला भी नहीं आ पा रहा है जिसके कारण लोग गड्ढा के आस पास ही कूड़ा फेंकने को मजबूर हैं।
स्थानीय लोग हो रहें परेशान :
बताते चलें बाकरगंज से भंवर पोखर तक आबादी की जगहों में पर पानी के पाइप एवं अंडरग्राउंड नाली का निर्माण होना है। ठेकेदार ने जनसेवा क्लीनिक से लाल पान भंडार तक नाली निर्माण के लिए गड्ढा चार माह पूर्व खोदाई कर सीमेंटेड पाइप डाल दिया है तथा बचे हुए मट्टी के मलवे का पहाड़ खड़ा कर रखा है यहीं नहीं कई जगह आपको खुला अर्धनिर्मित चेंबर देखने को मिल जाएगा इससे वहां रह रहे मोहल्ला वासी को अपने घरों में आने जाने के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। वही घरों के छोटे छोटे बच्चों की भी जान जोखिम बनी हुई है।सभी सड़के नगर निगम की हैं। फिर भी निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया योजना पूर्व नियोजित तरीके से काम नहीं होने के कारण एक ही गली को बार बार खोद कर कभी पानी का पाइप लगता है तो कुछ दिन बाद फिर से गली खोद कर घर में कनेक्शन पाइप लगाया जा रहा है जिस कारण समय और मेहनत दोनों लग रहा है।
वहीं स्थानीय दुकानदार राज किशोर ने बताया कि बुधवार को रात्रि में गाय गिर जाने से उसके शरीर मे पत्थर से खरोच आ गया। बड़ी मुश्किल से गड्ढे से बाहर निकाला गया। सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रात्रि में अपने घर जाने के लिए किसी दूसरे के यहां मोटरसाइकिल खड़ा करना पड़ रहा है। राहुल कुमार ने बताया कि हम लोग की दुकान के सामने गड्ढा खोद दिया गया है जिससे ग्राहक भी इस तरफ नही आ रहे है।
वार्ड पार्षद का भी नहीं सुन रहे अधिकारी :
यही नहीं वहां के निवासी ने कई बार शिकायत वार्ड पार्षद से किया कि नाली निर्माण तत्काल कर दिया जाय, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। वार्ड पार्षद भारती देवी इसके लिए निगम और संबंधित विभाग की लचर व्यवस्था को इसके लिए दोषी बता रहीं हैं। अवर अभियंता ने बताया कि मजदूर की कमी की वजह से कार्य बंद है, वैसे ठीकेदार को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द नाली निर्माण पूर्ण कराया जाए।