Header Ads Widget

लद्दाख में सड़क हादसे में शहीद हुए वीर जवानों को आत्मा के शांति के लिए निकाला गया कैंडल मार्च



पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार

पश्चिमी लद्दाख में सियाचिन ग्लेशियर के आधार शिविर प्रतापपुर के निकट शुक्रवार को सुबह सैनिक से भरी एक बस गहरी खाई में जा गिरी , हादसे में सेना के 7 जवान बलिदान हो गए जिसमें बिहार के पटना जिला के पालीगंज प्रखंड के परियों के लाला यादव जी के सुपुत्र सैनिक रामानुज कुमार भी शहीद हो गए , इनके आत्मा को शांति के लिए खीरी मोड़ के युवा राजद नेता तेज प्रताप यादव के नेतृत्व में कैंडल जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

             खिरीमोर चौक से लेकर खिरीमोर थाना तक  जवानों को श्रद्धांजलि दी और कैंडल जलाकर उनके बलिदान को याद करते हुए दो मिनिट मौन धारण किया । इस कैंडल मार्च में खिरीमोर के तमाम युवा जैसे रोशन कुमार शैलेंद्र कुमार, हरेंद्र कुमार, आनंद राज आनंद, दीपक कुमार, राजा कुमार, आशुतोष कुमार, सूर्य देव कुमार, धीरज कुमार, अनिकेत कुमार, विकास यादव, आशुतोष यादव, अमन कुमार, दीपक यादव, प्रमोद कुमार जैसे तमाम युवा शामिल होकर के इनके शहादत को याद करने का काम किया।