न्यूज़ डेस्क। बिहार की राजधानी पटना में बेली रोड स्थित विश्वेश्वरैया भवन में बुधवार को अचानक आग लग गयी, हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना अभी तक नहीं है। बताते चलें यह वो इमारत है जहां सरकार के विभिन्न विभागों के कार्यालयों समेत कई महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों के कार्यालय हैं ।
सूत्रों के अनुसार सुरक्षा कर्मियों ने सुबह लगभग साढे सात बजे पांचवीं मंजिल से धुआं निकलते देखा तो उन्होंने तत्काल दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी।
आननफानन में मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों ने आग बुझाने की काफ़ी प्रयास किया पर आज इतनी अधिक लगी हुई है की एनडीआरएफ के जवान भी इसे बुझाने में लगे हुए हैं। आखिरकार कड़ी मुशाकत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
इधर आग की खबर सुनकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी घटना स्थल पर पहुंचे और वहां आग से हुए नुकसान का जायजा लिया, नीतीश कुमार ने कहा, भविष्य में आग से बचने के सभी सुरक्षित उपकरण यहां पर रखे जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.