न्यूज़ डेस्क। आज पटना के गांधी मैदान के निकट पुरानी/नई किताबों की दुकानों में उस समय हड़कंप मच गया जब प्रशासन की ओर से जेसीबी मशीन के साथ भारी संख्या में पुलिसकर्मी सभी दुकानों को खाली और तोड़ने के लिए पहुंचे।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि उनके पास कोर्ट के सारे कागज मौजूद है जिसमें फिलहाल अभी केस चल रहा है पर इधर मजिस्ट्रेट एसडीएम दल बल के साथ यहां उन सभी दुकानों को खाली करने का आदेश दे रहे हैं।
स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि PRDA से उनका केस अभी चल रहा है जिसकी कॉपी उनके पास उपलब्ध भी है, इसके बावाजद प्रशासन उन्हें दुकान खाली करने को कह रहा है ऐसे में वे जाए तो कहां जाए।
कुछ दुकानदारों का कहना है कि उनकी यह संपत्ति नागेश्वर बाबू जी की है और उनके पूर्वजों ने श्री नागेश्वर बाबू से यह जगह लीज पर ले रखी थी अब प्रशासन के द्वारा जबरदस्ती उनकी दुकानों को तोड़ा जा रहा है।
इधर हमारी टीम ने जब यहां पहुंचे अधिकारियों से बात करने की कोशिश की तो वह कुछ भी बोलने से कतराते रहे अब स्थानीय दुकानदारों ने अपनी मांगों को लेकर अपना बाजार गांधी मैदान रोड को जाम कर दिया, सड़क पर आगजनी की और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
बताते चलें अपना बाजार के निकट पुरानी और नई किताबों की कई सारी दुकानें हैं जहां स्कूल कॉलेज के अलावा कई तरह की प्रतियोगिता से संबंधित किताबे आधी से भी कम कीमत पर उपलब्ध रहती है जिसके कारण इस जगह काफी संख्या में छात्र किताबे खरीदते है ख़ास कर गरीब छात्र के लिए यह जगह काफ़ी ख़ास है जहां कई कीमती किताबें उन्हें काफी कम दामों में मिल जाती हैं।
नाराज़गी प्रकट करने वाले दुकानदारों में राम प्रकाश, शंभू कुमार, दयानंद, बल्लू, विपिन, विजय प्रकाश आदि यहां मौजूद थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.