मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
सीएचसी के सभाकक्ष में बीडीओ अखिलेश्वर कुमार की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक हुई। बैठक में चिकित्सा कर्मी, मुखिया, सीएससी संचालक व अन्य जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। बीडीओ ने आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाने की दिशा में आवश्यक निर्देश दिए। कार्यों की समीक्षा करते हुए कई बिंदुओं पर निर्देश दिए गए।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार अमन ने कहा कि आयुष्मान गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए ऐसे व्यक्ति जिनका प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की सूची में नाम है व अंत्योदय कार्ड धारक हैं, हकदार हैं। इसके अलावा परिवार कल्याण के तहत सभी महिलाओं की चार जांचें अनिवार्य रूप से कराई जाएं। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत सभी गर्भवती महिलाओं की जरूरी जांच के अतिरिक्त निशुल्क अल्ट्रासाउंड सुविधा उपलब्ध कराने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिलाओं को प्रसव के लिए प्रेरित करने जैसे निर्देश दिए गए। बैठक में सीएससी संचालक रमन कुमार चौधरी, रवींद्र कुमार साह समेत अन्य मौजूद थे।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.