न्यूज़ डेस्क। आज हज भवन में बिहार हज कमिटी के चेयरमैन का चुनाव हुआ संपन्न, अब्दुल हक़ को निर्विरोध निर्वाचित चेयरमैन चुना गया। मात्र 28 साल की उम्र में हक़ बिहार हज कमेटी के सदस्य चुने गये । 29 साल की उम्र में सेंट्रल हज बिहार हज कमिटी के चेयरमैन का चुनाव हुआ संपन्न, अब्दुल हक़ बने नए चेयरमैन।कमेटी के सदस्य बने। इस दौरान उन्होंने बिहार और सेंट्रल हज कमेटियों के बीच दोनों जगह सदस्य होने के नाते समन्वय का काम किया।
बताते चलें अब्दुल हक़ के मामा और ससुर हाफ़िज़ इलियास उर्फ़ सोनू बाबू बिहार हज कमेटी के दो बार चेयरमैन रह चुके हैं। अब्दुल हक़ पटना के दानापुर के रहने वाले हैं और पेशे से मीट कारोबारी हैं। इन्होंने जामिया मिल्लिया इस्लामिया से इतिहास में ऑनर्स किया है।
दरअसल 14 मई को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने 16 सदस्यीय हज कमेटी का गठन किया गया था। चेयरमैन के चुनाव से पूर्व मुफ्ती सनाउल होदा क़ासमी ने हज कमेटी से सदस्यता छोड़ दिया था तथा पिछले चार महीने से हज कमेटी भंग थी।
अन्य सदस्यों में चौधरी महबूब अली कैसर, प्रो.ग़ुलाम गौस, ख़ालिद अनवर, मेराज अहमद सुड्डू, तबस्सुम परवीन, बीबी कुलसूम आरा, अमजद रज़ा, अफज़ल अब्बास, अब्दुल हक़, मौलाना तारिक़ इनायत, मौलाना मिंहाज उद्दीन,मास्टर मोजाहिद आलम, सैयद शाह आमिर शाहिद, मोहम्मद इरशादुल्लाह के अलावा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की सचिव डॉ सफ़ीना ए एन और हज कमेटी के सीईओ राशिद हुसैन मौजूद रहें।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.