Header Ads Widget

पथराही दंगल में उतरे कई राज्यों के पहलवान



मधुबनी - लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट

 प्रखंड के पथराही गांव स्थित रामजानकी मंदिर में आयोजित रामनवमी महोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय दंगल का आयोजन किया गया। इस कुश्ती पतियोगिता के प्रथम दिन नेपाल के वसंत थापा ने राजस्थान के शेरा को, नेपाल के पारस थापा ने मध्यप्रदेश के कालाचीता को पराजित किया। हिमाचल के बादल व झांसी के वीरा, कानपुर के संदीप राणा व गोरखपुर के पवन के बीच कुश्ती बराबरी पर रही। कुश्ती का आयोजन मंदिर निर्माण समिति व सम्पूर्ण समाज की ओर से किया गया। लोगों ने पहलवानों के करतब की प्रशंसा की।

    मौके पर राजीव कुमार चौधरी, कुसुम लाल मंडल, मदन कुमार सिंह, उपेन्द्र महतो, रामशोभित महतो, गोपाल यादव, ब्रह्मा नंद सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, वैद्यनाथ सिंह, विलक्षण मंडल, श्याम दास, गोपाल साह, रामविलास सहनी समेत सैकड़ों श्रद्धालु थे।