Header Ads Widget

पालीगंज में पूर्व मुखिया को मिली रंगदारी नही देने पर हत्या करने की धमकी, प्राथमिकी दर्ज



रिपोर्ट - नितीश कुमार

जिला - पटना

पालीगंज/ गुरुवार की देर शाम प्रखण्ड क्षेत्र के भेड़रिया सियारामपुर पंचायत के पूर्व मुखिया को टेलीफोन पर रंगदारी नही देने पर जान से मारने की धमकी दिया गया। जिसकी प्राथमिकी पीड़ित ने पालीगंज थाने में शुक्रवार को दर्ज कराया है।

प्राथमिकी के अनुसार पालीगंज थाना क्षेत्र के भेड़रिया सियारामपुर गांव निवासी रामाशीष दास के पुत्र राकेश कुमार दास स्थानीय पंचायत के पूर्व मुखिया है। जिसके मोबाइल नम्बर 8210157558 पर गुरुवार की शाम एक मोबाइल नम्बर से फोन आया। फोन रिसीव करने पर अपना परिचय पालीगंज थाना के महमदपुर गांव निवासी रविंद्र यादव के पुत्र सचिन गोप बतलाते हुए पचास लाख रुपये की रंगदारी मांग किया। साथ ही नही देने पर गोली मारकर हत्या करने की धमकी भी दिया। 

आवेदन के माध्यम से पीड़ित ने पालीगंज पुलिस को बताया कि पूर्व में भी सचिन गोप एक अनजान ब्यक्ति के साथ घर पहुंचकर दस हजार रुपये की मांग किया था। जब देने से इनकार किया तो किसी को नही बताने की बात कहकर सचिन गोप चला गया था। वही प्राथमिकी के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है।