न्यूज़ डेस्क। पटना में आज बुद्धा कोलोनी के मिर्ची गली में उस समय अफरतरी मच गई जब एक तीन मंजिला इमारत में पेंट करने के दौरान बिन्देशर रॉय नाम मज़दूर की गिरने के कारण मौत हो गई। आस पास के लोगों का कहना है की गिरने के कई घंटों तक मज़दूर उसी जगह तड़पता रहा लेकिन मकान मालिक उसको समय पर अस्पताल नहीं ले जा सके जिसे कारण उसकी मौत हो गई, अगर समय पर मज़दूर का इलाज हो गया होता तो शायद मज़दूर की जान बच सकती थी।
इसी के विरोध में आसपास के लोगों ने LCT घाट सदाकत आश्रम रोड़ को जाम कर दिया,स्थानीय लोगों व मृतक के परीजनों ने बीच सड़क पर आगजनी कर मुआवजे की मांग की है। जिस कारण इस रोड़ की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई, लोंगो को भीषण गर्मी में लगे जाम में घंटो पसीना बहाना पड़ा।
बुद्धकोलोनी थाना प्रभारी निहार भूषण ने बताया कि परिजनों के बयान पर मकान मालिक के खिलाफ़ सिक्युरिटी नॉम्र्स के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की उचित करवाई कर रही है।