Header Ads Widget

करहरवा गांव में पूजा कमिटी की देख रेख में धुमधाम से मनाई जा रही हैं चैती नवरात्रि, निकला कलशयात्रा

👆वीडियो

मधुबनी से आशिष झा।

प्रखंड के करहरवा गांव में दुर्गा पूजा स्थलों से कन्याओं की भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। इसके बाद देवी की अराधना शुरू हुई। वैदिक मंत्रोच्चारण से पूरा क्षेत्र गुंजायमान है। पवित्र नदी त्रिशूला में जल भरकर गांव का भ्रमण करते कलशयात्रा में शामिल 351 कन्याओं ने भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली। पूजा समिति के अध्यक्ष अध्यक्ष ललन सिंह व सचिव सूर्यनारायण यादव और कोषाध्यक्ष रामबाबू पंडित के साथ उपाध्यक्ष बेचन साह और उपसचिव धनवीर महरा समेत समिति के सदस्यों की देख रेख में चैती नवरात्रा का आयोजन किया जा रहा है। पूजा कमेटी के अध्यक्ष व सचिव एंव कोषाध्यक्ष ने बताया दुर्गा पूजा के साथ साथ आज से मंदिर प्रांगण में मेले का आयोजन भी शुरू किया गया है।