पालीगंज संवाददाता - नितीश कुमार
पलीगंज/ प्रखण्ड सह अनुमंडल क्षेत्र के गौसगंज चारमुहानी से महेशपुर गांव तक चल रहे सड़क निर्माण कार्य मे अनियमितता की खबर सोमवार को अखबारों में छपी थी।जिसके बाद बुधवार को अभियंता ने जांच के बाद सड़क किनारे खोदे गए गड्ढे को भराई करने का आदेश ठीकेदार को दिया है।
जानकारी के अनुसार गौसगंज चारमुहानी से महेशपुर गांव तक लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत निर्माण कराई जा रही है। जिसकी प्राकलन राशि 1 करोड़ 15 लाख 63 हजार 371 रुपये है। जबकि पांच वर्षों तक रख रखाव की राशि 12 लाख 64 हजार 1 सौ 71 रुपया है। उस सड़क कार्य मे घोर अनियमितता को देख रविवार को ग्रामीण भड़क उठा था व प्रदर्शन करते हुए जांच के बाद ठीक कराने का मांग किया था। ग्रामीणों का आरोप था कि सड़क की भराई के लिए दूसरे स्थान से मिटी नही लाकर सड़क के सटे 10 फिट गढा खोद कर मिटी से सड़क की भराई किया गया। जो वर्षा होते ही सारा सड़क की मिटी उसी गड्ढे में चली जाएगी। वही सड़क के बेसमेंट में गिट्टी में बिना मोरंग मिलाए मिटी की मिलावट कर बिछा दिया गया। जबकि सड़क के दोनों ओर थोड़ी सी भी सोल्डर नही किया गया। यह खबर कई अखबारों में प्रमुखता से छपी थी। जिसपर कार्यवाई करते हुए बुधवार को पलीगंज सड़क विभाग के जेई प्रभात कुमार व अक्षय लाल ने सड़क की जांच किया।
इस मामले में जेई प्रभात कुमार व अक्षय कुमार ने बताया कि गुणवत्ता की जांच के लिए प्रयोग किये गए मैटेरियल का सैम्पल भेजा गया है। साथ ही सड़क के किनारे खोदे गए गड्ढे को अविलम्ब भराई करने का निर्देश दिया गया है।