SON OF SIMANCHAL, GYAN MISHRA
प्रखंड के सभी 179 प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में पढ़ने वाले पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के छात्र/छात्राओं को सोमवार से गरमा गरम भोजन मिलने लगा। प्राथमिक विद्यालय छुरछुरिया के शिक्षक रंजेश कुमार ने बताया कि आज मीनू अनुसार चावल, मिश्रित दाल एवं हरी सब्जी बच्चों को खिलाया गया एवं मंगलवार को चावल सोयाबीन और आलू की सब्जी, बुधवार को हरी सब्जी युक्त खिचड़ी, चोखा, बृहस्पतिवार को चावल, मिश्रित दाल, हरी सब्जी, शुक्रवार को पुलाव, काबुली या लाल चना, हरा सलाद एवं फल या अंडा एवं शनिवार को हरी सब्जी युक्त खिचड़ी एवं चोखा छात्र/छात्राओं को प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के तहत खिलाना है।
उन्होंने कहा कि पहली से पांचवी तक के कक्षाओं के छात्र/छात्राओं को भोजन खिलाने के लिए प्रति छात्र छात्रा 4 रूपया 97 पैसे एवं प्रति छात्र 100 ग्राम चावल दिए जाते हैं। पहले की दर से ही विभाग के द्वारा राशि उपलब्ध कराने की बात कही गई है। गौरतलब है की पिछले दो वर्षों से मध्यान्ह भोजन प्रभावित था। मध्याह्न भोजन चालू होने से बच्चे विद्यालय में काफी उत्साहित हैं।

0 टिप्पणियाँ
if you have any doubts, please let me know.