मधुबनी से आशिष / लदनियां से हरिश्चन्द्र यादव की रिपोर्ट
लदनियां प्रखंड के कुमरखत पूर्वी पंचायत के दोनवारी गांव में महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। कलशयात्रा में लगभग 501 कुमारी कन्या व महिलाओं ने भाग लिया। कलशयात्रियों ने पवित्र गागन नदी से जल भरकर शिवालय परिसर में स्थापित किया। कलशयात्रा का नेतृत्व अमर ठाकुर, मुखिया नवीन कुमार, रामकुमार यादव, इन्द्र कुमार कामत, अरविन्द कुमार यादव, नंदू कामत, रामाशीष कामत, मांगन कामत व वार्ड सदस्य इन्द्रदेव कामत ने किया। शिवालय परिसर में भजन, कीर्तन व मेले का भव्य आयोजन किया गया है। इसी तरह अन्य शिवालयों से जुड़े श्रद्धालुओं ने भी कलशयात्रा निकाली।